छोटे हाथों से बड़ी मदद / आंध्र प्रदेश में 4 साल के बच्चे ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दान किए 971 रुपए, साइकिल खरीदने के लिए जोड़े थे रुपये



हैदराबाद. कोरोनावायरस से लड़ रहे देश के लिए आंध्र प्रदेश से अच्छी खबर आई है। यहां विजयवाड़ा में 4 साल के एक बच्चे ने 971 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिए। उसने मंगलवार को मां और पिता के साथ ताडेपल्ली में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कार्यालय जाकर सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री मंत्री पेरनी वेंकटरामैया को यह राशि दी। इस बच्चे का नाम हेमंत है। उसने नई साइकिल खरीदने के लिए ये रुपए जमा किए थे। 


वह मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्‌डी से मिलने के लिए बहुत उत्सुक था। उसने कहा कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए वह मुख्यमंत्री की मदद करना चाहता है। मंत्री वेंकटरामैया ने हेमंत से वादा किया कि वह उसके द्वारा दान की गई राशि को खुद जाकर मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।



सूचना मंत्री पेर्नी वेंकटरामैया ने कहा कि वह हेमंत को साइकिल खरीद कर देंगे।


प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 के पार 


महामारी के इस दौरा में बच्चे ने जो मदद का जज्बा दिखाया है, उसकी सूचना मंत्री ने भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि बच्चे ने यह राशि नई साइकिल खरीदने के लिए जमा की थी। ऐसे में अब वह खुद इस बच्चे को नई साइकिल खरीदकर देंगे। बीते शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के अधिकारियों ने प्रदेश में कोरोनावायरस से होने वाली पहली मौत की घोषणा की थी। प्रदेश में कोरोनावायरस से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में इस वायरस से पहली मौत 30 मार्च को विजयवाड़ा में हुई थी। यहां के 55 साल के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा था। आंध्र प्रदेश में अब तक 304 लोग संक्रमित भी पाए गए हैं। 



Popular posts
बुजुर्ग नहीं युवाओं में कोरोना के मामले अधिक, अब तक मिले संक्रमितों में सर्वाधिक 42% मामले 21 से 40 साल वालों में
Image
अब तक 5 हजार 379 केस: सेना ने कमांडर कॉन्फ्रेंस आगे बढ़ाई, यूपी सरकार पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा कवर देगी
Image
अवधेश धाकड़ इनोवा कार में अवैध शराब की तस्करी करते पकडा गया
Image
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image