युवक की हो रही थी लग्न सगाई पुलिस लेकर आधमकी प्रेमिका

युवक की हो रही थी लग्न सगाई पुलिस लेकर आधमकी प्रेमिका




मथुरा। युवक की लग्न सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच पुलिस लेकर प्रेमिका आ धमकी। इससे पहले वह एसएसपी के पास पहुंची और अपने साथ हुए धोखे की बात बताई फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उडीसा की रहने वाली एक लडकी ने थाना मगोर्रा क्षेत्रके गांव नगला बरी के  एक युवक पर आरोप लगाया है कि युवक ने उसके साथ शादी करने का वायदा किया था। दो साल से युवक लडकी के साथ शारीरिक संबंध भी बना रहा था। युवती को जब पता चला कि युवक की शादी किसी दूसरी लडकी से हो रही है तो वह आग बबूला हो गई। शिकायत लेकर मगोर्रा थाने पहुंची लेकिन वहां पुलिस ने नहीं सुनी। पीडिता ने एसएसपी को बताया कि एसओ मगोर्रा ने उसे धमकाया और शिकायत नहीं करने का दबाव बनाया। सोमवार को पीडिता एसएसपी कार्यालय एसओ मगोर्रा और युवक की शिकायत लेकर पहुंची थी। युवती ने बताया कि 12 फरवरी को आरोपी युवक की शादी होनी है। सोमवार को उसकी लग्न सगाई का समारोह चल रहा था। एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि युवती की शिकायत को सुना गया है। एसओ मगोर्रा। और सीओ गोवर्धन को इस बारे में निर्देशित किया गया है। लडकी को भी वहां भेज दिया गया है। पुलिस  मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करेगी।