यहां बन रही है दुनिया की सबसे बड़ी रिहायशी कॉलोनी, इतनी होगी एक फ्लैट की कीमत

यहां बन रही है दुनिया की सबसे बड़ी रिहायशी कॉलोनी, इतनी होगी एक फ्लैट की कीमत


मिस्र की राजधानी कायरो के नजदीक दुनिया की सबसे बड़ी रिहायशी कॉलोनी बनाई जा रही हैं। इस कॉलोनी को बनाने में 420 मिलियन पाउंड्स यानी करीब तीन हजार 873 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसकी विशाल कॉलोनी की सबसे खास बात यह है कि इसमें 13,500 अपार्टमेंट्स होंगे और यहां 30 हजार से भी ज्यादा लोग रह सकेंगे।




लोगों को मिलेंगी सभी सुविधाएं


इस अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। यहां लोगों के लिए शॉपिंग मॉल, सिनेमा और अन्य लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध होगा। इस विशाल स्काईलाइन इमारत को जॉर्डियन - अमेरिकी रियल एस्टेट डेवलपर और डिजाइनर मोहम्मद हदीद डिजाइन कर रहे हैं। 

दिया गया फ्लैट्स ऑफ ब्लॉक का नाम


इस सरंचना को फ्लैट्स ऑफ ब्लॉक का नाम दिया गया है। बता दें कि अपार्टमेंट को बनाने वालों का कहना है कि कायरो की जनसंख्या 210 लाख है। आगामी एक साल में यह पांच लाख और बढ़ जाएगी। इसलिए लोगों के लिए हजारों मकान की जरूरत है। 

2025 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट


यह दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी रिहायशी कॉलोनी होगी। इस प्रोजेक्ट को साल 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सबसे बड़ी आवासीय इमारत बनने का आधिकारिक प्रयास की पुष्टि की है, लेकिन इस कैटेगरी में अभी तक कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। दुनिया में सबसे बड़ी टॉलेस्ट रेसिडेंशियल ब्लॉक 432 पार्क एवेन्यु न्यूयॉर्क में स्थित है, जिसकी लंबाई 426 मीटर है।

35 से 87 लाख रुपये के बीच होगी फ्लैट की कीमत


इस विशाल स्काईलाइन इमारत में 11 मंजिलें होंगी और यह छह लाख 50 हजार वर्ग फीट में फैली होगी। यहां रह रहे वासियों को 40 एकड़ का गॉर्डन, साइकिल ट्रैक और स्वीमिंग पूल आदि तैयार मिलेंगे। इसके अलावा, फिटनेस सेंटर, रॉक क्लाइबिंग वॉल और रेस्टारेंट भी होंगे। स्काईलाइन कॉलोनी के 13500 अपार्टमेंट्स के फ्लैट्स की कीमत 35 लाख रुपये से 87 लाख रुपये के बीच होगी। 



Popular posts
छोटे हाथों से बड़ी मदद / आंध्र प्रदेश में 4 साल के बच्चे ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दान किए 971 रुपए, साइकिल खरीदने के लिए जोड़े थे रुपये
Image
बुजुर्ग नहीं युवाओं में कोरोना के मामले अधिक, अब तक मिले संक्रमितों में सर्वाधिक 42% मामले 21 से 40 साल वालों में
Image
डायबिटीज के मरीजों में कोरोनावायरस का संक्रमण जल्द ही धारण कर लेता है गंभीर रूप
Image
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
अब तक 5 हजार 379 केस: सेना ने कमांडर कॉन्फ्रेंस आगे बढ़ाई, यूपी सरकार पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा कवर देगी
Image