सिपाही को डंडा मारने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, तलवार लहरा रहे युवक को महिला एसआई ने दबोचा

सिपाही को डंडा मारने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, तलवार लहरा रहे युवक को महिला एसआई ने दबोचा


भोपाल। अशोक विहार स्थित प्रेस कॉलोनी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद की सूचना पर पहुंचे सिपाही पर एक आरोपी ने डंडा फेंककर मार दिया गया। वायरलेस सेट पर चली सूचना के बाद पहुंची पिपलानी पुलिस ने आरोपियों को खदेड़ना शुरू किया। हाथ में तलवार लहराते हुए भाग रहे एक आरोपी के पीछे महिला सब इंस्पेक्टर ने दौड़ लगा दी और कुछ दूर पर उसे दबोच भी लिया। सिपाही पर हमला करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है, जबकि तलवार लहराने वाले आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की अलग से कार्रवाई हुई है। पुलिस ने इस मामले में सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


ये विवाद पहले प्रेस कॉलोनी में रहने वाले भगवान दास मीणा और राम सिंह मीणा के बीच शुरू हुआ था। रविवार दोपहर हुए इस विवाद के दौरान राम सिंह और उसके बेटे विनोद ने मिलकर भगवान के सिर पर डंडा मार दिया। पिपलानी पुलिस ने भगवान की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया। भगवान जब घर लौटे तो आरोपियों ने उनसे फिर विवाद शुरू कर दिया। नौबत यहां तक आ गई कि आरोपी पक्ष हाथों में डंडे और तलवार लेकर लहराने लगे। इस सूचना पर चार्ली 31 इंदर सिंह को भेजा गया। इंदर को देखते ही आरोपियों में से एक ने उनके सिर पर डंडा फेंककर मार दिया। इंदर ने वायरलेस सेट पर प्वाइंट दिया तो थाने और आनंद नगर पुलिस चौकी से स्टाफ मौके पर भेजा गया। एसआई प्रवीण ठाकरे और महिला एसआई सुरेखा आर्मो भी मौके पर पहुंचे।


पुलिस को आता देख तलवार लेकर भागने लगे आरोपी
पुलिस ने आरोपियों को दौड़ाना शुरू किया तो इनमें से एक राजेश तलवार लेकर खेत की ओर दौड़ा। एसआई सुरेखा ने उसके पीछे दौड़ लगा दी और कुछ दूर बाद उसे दबोच लिया। आरोपी के हाथ से तलवार छीन ली। पुलिस ने इंदर की शिकायत पर राम सिंह, बबलू, राकेश, विनोद व एक अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है। वहीं, सुरेखा की शिकायत पर राजेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस अलग से दर्ज किया है।


Popular posts
छोटे हाथों से बड़ी मदद / आंध्र प्रदेश में 4 साल के बच्चे ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दान किए 971 रुपए, साइकिल खरीदने के लिए जोड़े थे रुपये
Image
बुजुर्ग नहीं युवाओं में कोरोना के मामले अधिक, अब तक मिले संक्रमितों में सर्वाधिक 42% मामले 21 से 40 साल वालों में
Image
डायबिटीज के मरीजों में कोरोनावायरस का संक्रमण जल्द ही धारण कर लेता है गंभीर रूप
Image
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
अब तक 5 हजार 379 केस: सेना ने कमांडर कॉन्फ्रेंस आगे बढ़ाई, यूपी सरकार पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा कवर देगी
Image