शिवपुरी जनसुनवाई में फिर रोई मध्यप्रदेश की बेटी
,माँग रही थी कन्यादान की धनराशि, कुर्सी छोड़ हटी कलेक्टर
शिवपुरी / कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई के दौरान उस समय असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब विवाह में मिलने वाली धनराशि के एक रचना ओझा नाम की कन्या ने ही कलेक्टर अनुग्रहा पी के साथ नोकझोंक और चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया।यह स्थिति तब बनी जब कलेक्टर ने उसे नया आवेदन लगाने को कहा।जबकि वह पहले कई बार आवेदन लगा चुकी है।कलेक्टर उसके द्वारा दिये जिस आवेदन और उसके नत्थी दस्तावेजों की जाँच कर रहीं थीं।कलेक्टर ने जो भी दस्तावेज़ मांगा वह अर्ज़ी के साथ लगा दिखा दिया।लेकिन लड़की ने तब आपा खो दिया,जब उससे कहा गया कि वह अप्रैल माह में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी करे ,राशि मिल जाएगी।दरअसल लड़की की बड़ी बहन ने 5 साल पहले सरकारी सम्मेलन में शादी की थी,लेकिन उसे धनराशि आज तक नहीं मिली।आखिर में कलेक्टर तत्काल समस्या का कोई हल होते न देख कुर्सी से उठकर चेम्बर में चली गईं और महिला पुलिस ने लड़की को सभागार से बाहर कर दिया।इस दौरान लड़की चीख-चीख कर अपनी व्यथा कथा सुनाती रही।
विवाह योग्य कन्या का कहना है कि मुझे नोटिस भेजा है कि तुम्हारे पिता 60 साल के हो गए हैं,इसलिए कोई सहायता नहीं मिलेगी।क्या पिता 60 साल के हो जाएंगे तो लड़की शादी नहीं करेंगे।मेरी बड़ी बहन की शादी 5 साल पहले हुई थी, उसे भी आज तक राशि नहीं मिली।
विवाह योग्य कन्या का कहना है कि मुझे नोटिस भेजा है कि तुम्हारे पिता 60 साल के हो गए हैं,इसलिए कोई सहायता नहीं मिलेगी।क्या पिता 60 साल के हो जाएंगे तो लड़की शादी नहीं करेंगे।मेरी बड़ी बहन की शादी 5 साल पहले हुई थी, उसे भी आज तक राशि नहीं मिली।