शराब और सुंदरी का शौकीन है सरकार का यह अफसर
बगहा (बिहार)। नीतीश सरकार के शराबबंदी कानून का माखौल उनके अधिकारी ही उड़ा रहे हैं। बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू होने के बाद अब यहां के अधिकारी पड़ोसी देश नेपाल में जाकर सुरा और सुंदरी की शौक को पूरा कर रहे है।
एक ऐसा ही मामला पश्चिम चंपारण जिला के बगहा से आया है, जहां एक अधिकारी का शराब, कबाब और सुंदरी के साथ मौज करता वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कुछ लोग बड़े ही आराम से शराब और कबाब का मजा लेते दिख रहे है। वहीं कमरे में सुंदरी के साथ मौज भी किया जा रहा है।
यह वीडियो ज़िले के बगहा दो प्रखंड में तैनात ब्लॉक कोऑपरेटिव ऑफिसर सतीश कुमार शर्मा और उनके सहकर्मियों की नेपाल में की जा रही मौज की बताई जा रही है। वीडियों के वायरल होने के बाद कोऑपरेटिव ऑफिसर सतीश कुमार शर्मा ने अपनी सफाई दी है। उनका कहना है कि यह सब उनकी छवि को धूमिल करने और फंसाने के लिए किया गया है। उनका कहना है कि टेक्नोलॉजी की मदद से उनका य़ह वीडियो बनाया गया है।