सामूहिक विवाह के बाद आयोजित कीर्तिदान गढ़वी के लोक डायरे में हुई जयेश रादड़िया पर धन वर्षा

सामूहिक विवाह के बाद आयोजित कीर्तिदान गढ़वी के लोक डायरे में हुई जयेश रादड़िया पर धन वर्षा


जामकंडोरणा / रविवार को जामकंडोरणा में कन्या छात्रावास में आयोजित लेऊवा पटेल समाज के 156 बेटियों के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेटियों का विवाह धूमधाम से होने के बाद रात में लोक डायरे का आयोजन किया गया। जिसमें कीर्तिदान गढ़वी ने लोकगीतों से लोगों को भिगो दिया। इसके बाद लोगों ने जयेश रादड़िया और ललित भाई पर रुपयों की बारिश कर दी।


जयेश रादड़िया को लोगों ने कांधों पर उठा लिया
लोक डायरे में जयेश रादड़िया को लोगों ने कांधे पर उठा लिया। उसके बाद उन पर रुपयों की बारिश की गई। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। लाखों रुपए उड़े, जिससे स्टेज पर नोट की चादर बिछ गई।