रेलवे ने टिकट चेकिंग अभियान में 859 प्रकरण बनाकर वसूले 4 लाख से अधिक।

रेलवे ने टिकट चेकिंग अभियान में 859 प्रकरण बनाकर वसूले 4 लाख से अधिक।


ग्वालियर/ रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि दिनांक 10 फरवरी  2020 को ग्वालियर  स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ जितेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री दिनेश कुमार के  नेतृत्व में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया । अभियान में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा,बिना बुक लगेज एवं गंदगी फैलाने आदि के कुल 859 प्रकरण दर्ज हुए, जिनसे जुर्माना स्वरूप रूपये 4,07,000/- वसूल किये गए  | इसके साथ ही ट्रेनों में महिला एवं दिव्यांग  कोचों की भी जांच की गई | अभियान को सफल बनाने में सीटीआई श्री एस सी वैस, साजिद अनवर, एस पी लाल, नागेन्द्र कुमार, डी आर बोहरे, अमीरुद्दीन, नीरज वर्मा ने सराहनीय सहयोग किया |