पत्नी ने पति की प्रेमिका को घर में बांधकर किया निर्वस्त्र, वीडियो बनाकर की पिटाई

पत्नी ने पति की प्रेमिका को घर में बांधकर किया निर्वस्त्र, वीडियो बनाकर की पिटाई


अहमदाबाद / पति के अवैध संबंध के चलते पत्नी ने एक अन्य महिला के साथ मिलकर युवती का अपहरण कर घर में बंधक बनाया। फिर उसे निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई की। फिर वीडियो बनाया और धमकी दी। इस मामले में पीड़िता ने 3 महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।


नौकरी के दौरान हुआ प्यार
युवती ने वाडज में जो रिपोर्ट दर्ज कराई है, उसके अनुसार वह गिरीश उर्फ सोनू तुलसीगिरी गोस्वामी की कपड़े की दुकान में नौकरी करती थी। इस दौरान दोनों में प्यार हो गया। किसी कारणवश नौकरी छोड़नी पड़ी। इससे दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गई। हमारे प्यार के बारे में जब गिरीश की पत्नी जानू को पता चला। तो गुरुवार को जानू मेरे घर पहुंची। जानू के साथ एक महिला रिंका गोस्वामी भी थीं। दोनों ने मेरा अपहरण कर लिया। मुझे सोराबजी कंपाउंड में रहने वाली ठाकुरी बेन गोस्वामी के घर ले गई। जहां दरवाजा बंद कर मुझे निर्वस्त्र कर दिया। फिर खूब पिटाई की। मैंने जब शोर मचाया, तो जानू गोस्वामी ने अपने मोबाइल से मेरी तस्वीर ले ली। फिर फोन कर गिरीश को बुलाया।


मुझसे झूठ बोलवाया
युवती ने बताया कि जानू ने मुझसे जबर्दस्ती कर यह बोलवा लिया कि उसने गिरीश के पास से 50 लाख के कपड़े खरीदे हैं। इसके बाद मुझ पर एसिड फेंकने की भी धमकी दी। इतने में गिरीश घर पहुंचे, तो वहां से निकलकर मैं अपने घर पहुंची।


Popular posts
छोटे हाथों से बड़ी मदद / आंध्र प्रदेश में 4 साल के बच्चे ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दान किए 971 रुपए, साइकिल खरीदने के लिए जोड़े थे रुपये
Image
बुजुर्ग नहीं युवाओं में कोरोना के मामले अधिक, अब तक मिले संक्रमितों में सर्वाधिक 42% मामले 21 से 40 साल वालों में
Image
डायबिटीज के मरीजों में कोरोनावायरस का संक्रमण जल्द ही धारण कर लेता है गंभीर रूप
Image
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
अब तक 5 हजार 379 केस: सेना ने कमांडर कॉन्फ्रेंस आगे बढ़ाई, यूपी सरकार पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा कवर देगी
Image