ऑनलाइन मंगाए खाने का डबल पेमेंट किया, फिर 493 रु. वापस लेने की कोशिश में खाते से निकले 1 लाख

ऑनलाइन मंगाए खाने का डबल पेमेंट किया, फिर 493 रु. वापस लेने की कोशिश में खाते से निकले 1 लाख


ग्वालियर । सिटी सेंटर क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने जाेमेटाे से खाना मंगाया। 493 रुपए के बिल का भी ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। डिलीवरी ब्वॉय को भूलवश नगद भुगतान भी कर दिया। जब यह राशि वापस मंगाने के लिए कस्टमर हेल्प का पेज भरा तो उनके खाते से 99, 999 रुपए निकल गए। इसके बाद उन्होंने ठगी की शिकायत एसपी से की। इस पर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है।


क्राइम ब्रांच एसआई हरें‌द्र राजपूत ने बताया कि प्रिया सिंह पत्नी अजय सिंह तोमर ने 4 फरवरी को जोमेटो कंपनी से ऑनलाइन खाने का ऑर्डर किया। ऑर्डर करते समय ही उन्होंने खाने के बिल का 493 रुपए का भी ऑनलाइन भुगतान कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद डिलीवरी ब्वॉय खाना देने आया। प्रिया के पति ने डिलीवरी ब्वॉय को बिल की राशि का नगद भुगतान भी कर दिया। जब पत्नी से बात हुई तो उसने बताया कि वह पहले ही बिल का भुगतान कर चुकी है।


लिंक भेजी थी.. पेज भरते ही लगी चपत


अजय ने डिलीवरी ब्वॉय को फोन कर उक्त राशि वापस देने को कहा। इस पर वह ना-नुकर करने लगा। इसके बाद अजय ने गूगल से जोमेटो का नंबर निकालकर शिकायत की तो कॉल रिसीव करने वाले ने बिल की राशि ऑनलाइन वापस करने के लिए दूसरे मोबाइल नंबर से एक लिंक भेजी। जब अजय ने लिंक ओपन की तो जोमेटो कस्टमर हेल्प के नाम से पेज खुला। उन्होंने पेज में मांगी गई जानकारी भर दी। पेज भरने की प्रक्रिया पूरी होते ही उनके खाते से तीन बार में 99 हजार 999 रुपए निकल गए।


Popular posts
छोटे हाथों से बड़ी मदद / आंध्र प्रदेश में 4 साल के बच्चे ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दान किए 971 रुपए, साइकिल खरीदने के लिए जोड़े थे रुपये
Image
बुजुर्ग नहीं युवाओं में कोरोना के मामले अधिक, अब तक मिले संक्रमितों में सर्वाधिक 42% मामले 21 से 40 साल वालों में
Image
डायबिटीज के मरीजों में कोरोनावायरस का संक्रमण जल्द ही धारण कर लेता है गंभीर रूप
Image
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
अब तक 5 हजार 379 केस: सेना ने कमांडर कॉन्फ्रेंस आगे बढ़ाई, यूपी सरकार पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा कवर देगी
Image