मनोज गरवाल होंगे करैरा के प्रभारी SDM, क्या माइनिंग माफिया पर लगेगी लगाम
करैरा । आज जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने करैरा एसडीएम अरविन्द वाजपेयी के अवकाश पर जाने से अनुविभाग करैरा का प्रभार शिवपुरी में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल को सौपा है। श्री गरवाल ने आज एक घटना को लेकर अपनी आमद भी करैरा में दी है। उल्लेखनीय है कि करैरा में पदस्थ एसडीएम अरविन्द वाजपेयी 29 फरवरी तक अवकाश पर होने से उक्त परिवर्तन किया गया है। जानकारी के अनुसार श्री गरवाल अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाते है खासकर अवैध उत्खनन माफियाओं पर समय-समय पर कार्रवाई करने के कारण हमेशा चर्चा में रहते आये है पूर्व में श्री गरवाल के पास माइनिंग विभाग का भी अतरिक्त प्रभार रह चुका है। अब देखना यह होगा कि करैरा क्षेत्र में माइनिंग माफिया पर साहब नकेल कसने में कितने कामयाब होते है।