करैरा विधायक जी के छोटे भाई बिनोद जाटव ने राजगढ़ गांव में किया क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का शशुभारंभ
करैरा । विधानसभा के राजगढ़ गांव में जय सिद्ध बाबा स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि करैरा विधायक जी के भाई बिनोद जाटव ने किया टूर्नामेंट मैं प्रत्येक मैच 16-16 ओवर के खेलें जाएंगे मैच में भाग लेने वाली टीम की एंट्री फीस 4000 रुपए होगी इस टूर्नामेंट फाइनल विजेता एवं उपविजेता टीमों को 5100 रुपए और 3100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा आज के मैच डविया और आमोल के बीच खेला गया दिव्या ने पहले मैच खेलते हुए 16 ओवर में 7विकेट पर 153 रन बनाए जवाब में खेलने के लिए आमोलपठा टीम 103 रन पर 12 ओवर में ऑल आउट हो गई
आज के इस टूर्नामेंट शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद जाटव जी वरिष्ठ अतिथि धर्मेन्द राव मंडल अध्यक्ष राजीप जैन सेक्टर अध्यक्ष अमल लोधी कांग्रेश मंडल अध्यक्ष हरि चरण दुबे जी द्वारका परिहार दुर्ग सिंह लोधी पत्रकार शीशपाल परमार बालू आदिवासी कन्हैया लाल जाटव पवन वीर सिंह बघेल पवन विश्वकर्मा चिंटू कुशवाह बिनोद आदिवासी आसाराम आदिवासी और कई लोग उपस्थित थे
धर्मेन्द राव मंडल अध्यक्ष आमोल