करैरा विधायक जी के छोटे भाई बिनोद जाटव ने राजगढ़ गांव में किया क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का शशुभारंभ

करैरा विधायक जी के छोटे भाई बिनोद जाटव ने राजगढ़ गांव में किया क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का शशुभारंभ


करैरा । विधानसभा के राजगढ़ गांव में जय सिद्ध बाबा स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि करैरा विधायक जी के भाई बिनोद जाटव ने किया टूर्नामेंट मैं प्रत्येक मैच 16-16 ओवर के खेलें जाएंगे मैच में भाग लेने वाली टीम की एंट्री फीस 4000 रुपए होगी इस टूर्नामेंट फाइनल विजेता एवं उपविजेता टीमों को 5100 रुपए और 3100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा आज के मैच डविया और आमोल के बीच खेला गया दिव्या ने पहले मैच खेलते हुए 16 ओवर में  7विकेट पर 153 रन बनाए जवाब में खेलने के लिए आमोलपठा टीम 103 रन पर 12 ओवर में ऑल आउट हो गई


 आज के इस टूर्नामेंट शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद जाटव जी वरिष्ठ अतिथि धर्मेन्द राव मंडल अध्यक्ष राजीप जैन सेक्टर अध्यक्ष अमल लोधी कांग्रेश मंडल अध्यक्ष हरि चरण दुबे जी द्वारका परिहार दुर्ग सिंह लोधी पत्रकार शीशपाल परमार बालू आदिवासी कन्हैया लाल जाटव पवन  वीर सिंह  बघेल पवन विश्वकर्मा चिंटू कुशवाह बिनोद आदिवासी आसाराम आदिवासी और कई लोग उपस्थित थे
 धर्मेन्द राव मंडल अध्यक्ष आमोल


Popular posts
छोटे हाथों से बड़ी मदद / आंध्र प्रदेश में 4 साल के बच्चे ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दान किए 971 रुपए, साइकिल खरीदने के लिए जोड़े थे रुपये
Image
बुजुर्ग नहीं युवाओं में कोरोना के मामले अधिक, अब तक मिले संक्रमितों में सर्वाधिक 42% मामले 21 से 40 साल वालों में
Image
डायबिटीज के मरीजों में कोरोनावायरस का संक्रमण जल्द ही धारण कर लेता है गंभीर रूप
Image
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
अब तक 5 हजार 379 केस: सेना ने कमांडर कॉन्फ्रेंस आगे बढ़ाई, यूपी सरकार पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा कवर देगी
Image