कन्या विद्यालय में सैनेट्री नेपकिन वेंडिंग मशीन का शुभारंभ, 5 रु के सिक्का डालने पर निकलेगा नेपकिन पेड

कन्या विद्यालय में सैनेट्री नेपकिन वेंडिंग मशीन का शुभारंभ, 5 रु के सिक्का डालने पर निकलेगा नेपकिन पेड



 






करैरा। करैरा के सबसे बड़े कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में क्षेत्रीय बिधायक जसमन्त जाटव ने सेनेट्री नेपकिन बेन्डिंग मशीन का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह मशीन हमारी बहनों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। उनकी जरूरत व आवश्यकता को देखते हुए उक्त मशीन कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में नगर पंचायत के सहयोग से लगवाई गयी है।इस अवसर पर नगर के समाजसेवी व वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता रवि गोयल, ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष बीनस गोयल ,तहसीलदार जी एस बैरवा, सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव, नगर के समाजसेवी राजीव सिकरवार, असलम खान, नारायण जाटव, प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी सहित समस्त स्टाफ व छात्राये उपस्थित थी। सीएमओ श्रीवास्तव ने बताया कि इस मशीन में एक समय मे 50 पेड रखे जा सकते है।

जिसमे 5 रु का सिक्का डालने पर एक पेड निकलता है। दूसरी मशीन जिसमे उपयोग किया पेड डाला जाता है, उसमे उसे नष्ट किया जाता है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी यह मशीन नगर के झांसी रोड स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स में भी लगाई जा चुकी है। उसी के बाद क्षेत्रीय बिधायक की पहल पर यह मशीन यहां लगाई गई है। जिसकी लागत लगभग 30 हजार रुपये है। प्राचार्य त्रिपाठी ने अतिथियों का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि यह मशीन हमारे विद्यालय की छात्राओं को काफी लाभ प्रद साबित होगी। हमारे यहां एकीकृत विद्यालय है जिसमे हायर सेकेण्डरी के अतिरिक्त प्राथमिक, माध्यमिक व कन्या छात्रावास भी संचालित है। लगभग नो सो छात्राये अध्ययनरत है।





Popular posts
छोटे हाथों से बड़ी मदद / आंध्र प्रदेश में 4 साल के बच्चे ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दान किए 971 रुपए, साइकिल खरीदने के लिए जोड़े थे रुपये
Image
बुजुर्ग नहीं युवाओं में कोरोना के मामले अधिक, अब तक मिले संक्रमितों में सर्वाधिक 42% मामले 21 से 40 साल वालों में
Image
डायबिटीज के मरीजों में कोरोनावायरस का संक्रमण जल्द ही धारण कर लेता है गंभीर रूप
Image
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
अब तक 5 हजार 379 केस: सेना ने कमांडर कॉन्फ्रेंस आगे बढ़ाई, यूपी सरकार पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा कवर देगी
Image