हिण्डोली व नैनवां बनेगा स्वस्थ राजस्थान की मिसाल – खेल राज्यमंत्री चांदना

हिण्डोली व नैनवां बनेगा स्वस्थ राजस्थान की मिसाल – खेल राज्यमंत्री चांदना


बूंदी । युवा मामले एवं खेल, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता, परिवहन एवं सैनिक कल्याण विभाग राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा है कि जिले का हिण्डोली व नैनवां क्षेत्र स्वस्थ राजस्थान की मिसाल बनेगा। प्रदेश के प्रत्येक राजस्व गांव में खेल मैदान विकसित किए जाएंगे, ताकि प्रदेश का युवा एवं बालक वर्ग स्वस्थ्य रहे।


चांदना सोमवार को हिण्डोली एवं नैनवां पंचायत समिति क्षेत्र की धोवडा, गोठडा, रूणिजा, छाबडियो का नयागांव, जजावर, सीसोला व बाछोला गांवों में नवनिर्वाचित सरपंचांे के पदभार ग्रहण समारोहों में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के हर क्षेत्र में चहुंमुंखी विकास कार्यो करवाए जा रहे हैं। आमजन को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए भी संकल्पबद्ध होकर कार्य किए जा रहे हैं। जिनका फायदा आने वाले दिनों में प्रदेशवासियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में व्यापक विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में काश्तकारों को सर्दी के मौसम में दिन में बिजली देकर राहत दी हैं, वहीं आने वाले दिनों में 10 करोड़ की लागत से हिण्डोली में गौण मण्डी के निर्माण के बाद किसानों को बडी राहत मिलेगी।


खेल राज्यमंत्री ने कहा कि नवनिर्वाचित सरपंच सभी को साथ लेकर ग्राम पंचायतों में व्यापक विकास करवाएं। उन्होंने कहा कि हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में सीसी सडके बनाई जाएगी। इसके अलावा क्षेत्र की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए चम्बल पेयजल परियोजना के जरिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिण्डोली क्षेत्र के तालाब गांव में मेडीकल काॅलेज खुलने से हिण्डोली, नैनवां सहित आस पास के क्षेत्र को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने से राहत मिलेगी।


राज्यमंत्री ने की जन सुनवाई
खेल राज्यमंत्री ने नवनिर्वाचित सरपंचों के पदभार ग्रहण समारोह के दौरान ग्रामीणजनों के अभाव अभियोग सुने। उन्होंने ग्रामीणों को समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


एक साल कि उपलब्धियां
इस एक साल के अन्दर 19 करोड़ इंटरलॉकिंग सड़को के लिए दिए। गोठड़ा, रोनीजा, गुढ़ा बांध बाधो के लिए 17 करोड़ रुपये स्वीकृत किए। तालाब गांव में मेडिकल कॉलेज, हिंडोली में मंडी व चम्बल परियोजना जैसे कई ऐतिहासिक काम किए।
नई घोषणाए
बून्दी से मेंडी तक सड़क, गोठड़ा में एनीकट, रोनीजा में सामुदायिक भवन,
छाबड़ियो का नयागांव विद्यालय में 5 लाख की राशि से कमरे निर्माण, जजावर में एम्बुलेंस कि घोषणा कि।


इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सतीश गुर्जर, कुलदीप सिंह, महेन्द्र सिंह, हिंडोल ब्लॉक अध्य्क्ष दिनेश शर्मा, नेनवा ब्लॉक अध्य्क्ष ओमप्रकाश जैन, पूर्व जिला परिषद सदस्य ईश्वर झंवर, सरपंच संघ अध्य्क्ष सजला बन्ना, रामलाल गुर्जर मेंडी, ग्यारसी लाल गूर्जर पूर्व सरपंच चेता, हनुमान व्यास पूर्व सरपंच हिंडोली, राजेन्द सिंह पूर्व उपप्रधान हिण्डोली, इन्दरसिंह पूर्व सरपंच दबलाना सहित जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह, नव निर्वाचित सरपंचगण, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।


Popular posts
छोटे हाथों से बड़ी मदद / आंध्र प्रदेश में 4 साल के बच्चे ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दान किए 971 रुपए, साइकिल खरीदने के लिए जोड़े थे रुपये
Image
बुजुर्ग नहीं युवाओं में कोरोना के मामले अधिक, अब तक मिले संक्रमितों में सर्वाधिक 42% मामले 21 से 40 साल वालों में
Image
डायबिटीज के मरीजों में कोरोनावायरस का संक्रमण जल्द ही धारण कर लेता है गंभीर रूप
Image
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
अब तक 5 हजार 379 केस: सेना ने कमांडर कॉन्फ्रेंस आगे बढ़ाई, यूपी सरकार पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा कवर देगी
Image