ग्वालियर में एंटी माफिया मुहिम में ढील पर सीएम नाराज, अफसरों से कहा-कसावट लाएं
ग्वालियर। पूरे प्रदेश में माफिया के खिलाफ शुरू की गई मुहिम ग्वालियर में ढीली पड़ने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाराजगी जताई है। शनिवार को एक निजी समारोह में शामिल होने ब-मुश्किल एक घंटे के प्रवास पर ग्वालियर आए सीएम ने विमानतल पर आला अफसरों के सामने अपनी नाराजगी जताते हुए साफ कह दिया कि माफिया के खिलाफ कार्रवाई के मामले में ग्वालियर की स्थिति बहुत खराब है। आप लोग इसमें सख्त कार्रवाई करें, मुझे मुहिम में कसावट चाहिए। इससे पहले शाम चार बजे करीब जब सीएम दिल्ली से ग्वालियर पहुंचकर विमानतल से गांधी रोड स्थित बालाजी गार्डन के लिए रवाना हुए तो रास्ते में जगह-जगह शहर के हालात देख कर उन्होंने साथ चल रहे जनप्रतिनिधियों कहा- यह क्या हाल कर रखा है शहर का।
विमानतल पर जबलपुर के लिए रवाना होने से पहले अधिकारियों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि माफिया के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में कार्रवाई के मामले में ग्वालियर काफी पीछे है। खास तौर से शिक्षा माफिया का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार की मंशा एकदम साफ है कि माफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए। विमानतल पर जबलपुर के लिए रवाना होने से पहले अधिकारियों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि माफिया के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में कार्रवाई के मामले में ग्वालियर काफी पीछे है। खास तौर से शिक्षा माफिया का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार की मंशा एकदम साफ है कि माफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कार्रवाई हो, यह सुनिश्चित करें लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि कार्रवाई दोषियों के खिलाफ ही होना चाहिए। आसा न हो कि कोई व्यक्ति बिना किसी कारण के ही प्रशासनिक मुहिम का शिकार हो जाए।
चर्चा के दौरान संभागीय आयुक्त एमबी ओझा, एडीजी राजाबाबू सिंह, एडीजी डीपी गुप्ता, डीआईजी एके पांडेय, डीआईजी अशोक गोयल, कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, निगम आयुक्त संदीप माकिन माैजूद थे। सीएम के साथ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, उच्च शिक्षा और खेल मंत्री जीतू पटवारी विशेष विमान से दिल्ली से साथ आए थे। विमानतल से इनके साथ ही पशुपालन मंत्री लाखनसिंह यादव, अपैक्स बैंक के प्रशासक अशोक सिंह, विधायक प्रवीण पाठक, शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष मोहन सिंह राठाैर, पूर्वमंत्री भगवान सिंह यादव गांधी रोड पर बालाजी गार्डन में विधायक मुन्नालाल गोयल के भतीजे के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद सीएम जबलपुर के लिए रवाना हुए तो अरुण यादव और जीतू पटवारी के साथ ही भिंड से बसपा विधायक संजीव कुशवाह भी उनके साथ गए।