गुजरात सरकार ट्रंप की आँखों पर नहीं देश की जनता की आखों पर पट्टी बाँध रही है

गुजरात सरकार ट्रंप की आँखों पर नहीं देश की जनता की आखों पर पट्टी बाँध रही है






मोहम्मद जाहिद 7 फिट की पट्टी गुजरात सरकार डोनल्ड ट्रंप की आँखों पर नहीं देश की जनता की आखों में पट्टी बाँध रही है। डोनल्ड ट्रंप से 7 क्या 7000 फिट की दिवार भी कुछ छुपा नहीं सकती।

अमेरिका अपने राष्ट्रपति के भारत में पड़ने वाले एक एक कदम के 100 फिट ऊपर , 100 फिट नीचे , 100 फिट दाएँ , 100 फिट बाँए को खोद कर स्क्रूटनाईज़ कर चुका होगा , कर रहा होगा और भारत में ट्रंप की मौजूदगी पर करता रहेगा।

इज़राईली खूफ़िया एजेन्सी समेत अमेरिका की सभी खूफ़िया एजेन्सी डोनल्ड ट्रंप के भारत में पड़ने वाले एक एक कदम के स्थानों की खूफ़िया जानकारी यात्रा तय होते ही "पेंटागन" भेज रहा होगा , जो दिवार बनाई जा रही उसकी एक एक ईंट की स्क्रीनिंग पेन्टागन अपने सेटेलाईट से बैठा कर रहा होगा और उसकी रिपोर्ट "व्हाईट हाऊस" में ट्रंप की टेबल पर पहुँच रही होगी।