दिल्ली पुलिस ने नहीं दी अमित शाह के आवास तक पैदल मार्च की इजाजत तो वापस लौटे 5000 प्रदर्शनकारी
नई दिल्ली। शाहीन बाग के लगभग 5000 प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने अमित शाह के आवास तक मार्च करने की इजाजत नहीं दी जिसके बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा। शुरुआत में प्रदर्शनकारी अपनी जिद पर अड़े रहे और मार्च निकालने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस की अनुमति नहीं मिलने पर प्रदर्शनकारियों को वापस लौटना पड़ा।
डीसीपी साउथ ईस्ट, आरपी मीना ने कहा कि ‘प्रदर्शनकारियों ने इसकी सूचना दी थी कि वे लोग अमित शाह से मिलने के लिए मार्च निकाल रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के पास गृह मंत्री से मिलने का अप्वांइमेंट नहीं है इसलिए ऐसा नहीं किया जा सकता। हम उनसे बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश की’।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह अमित शाह से इसलिए मिलना चाहते हैं क्योंकि हाल ही में अमित शाह ने कहा था कि जिस किसी को भी सीएए को लेकर दिक्कत हो वह उनसे मिल सकता है और अपनी परेशानी बता सकता है।मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि ,अमित शाह जी ने कहा था कि किसी को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर परेशानी है तो वह उनके पास जाए। शाहीन बाग को कानून से तकलीफ है। इसलिए शाहीन बाग के सभी लोग अमित शाह के घर जाएंगे। शाहीन बाग में सभी लोग अमित शाह के आवास पर मार्च करेंगे।बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में 50 दिन से ज्यादा से समय से विरोध प्रदर्शन जारी है। शाहीन बाग में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।