देहात पुलिस थाने का चार्ज संभालते ही जुआ के फड़ पर श्री समाधि आने की कार्यवाही
डबरा / देहात पुलिस थाने का चार्ज संभालते ही जुआ के फड़ पर श्री समाधि आने की कार्यवाही। जुआ खेलते 11 आरोपी पकड़े।
पहचान कौन कौन...।
हार जीत का दावा लगाते 11 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। जुआरियों के कब्जे से ₹15500 नगदी एवं एक तास की गड्डी मौके से बरामद। देहात थाना क्षेत्र के चीनोर रोड स्थित दर्शन कॉलोनी हरि चावल वाले स्कूल के पीछे चल रहा था जुआ। सभी 11 आरोपियों पर देहात पुलिस ने जुआ एक्ट की कार्रवाई करते हुए मामला पंजीबद्ध कर सभी को जमानत पर रिहा कर दिया है।