बिन सुविधाओं के दिए गए पुलिस अधिकारियों को आवास, कोई रहने नहीं आया

बिन सुविधाओं के दिए गए पुलिस अधिकारियों को आवास, कोई रहने नहीं आया




शिवपुरी। पुरानी पुुलिस लाइन के पास पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा दो मंजिला कॉम्पलेक्स बनवाने के बाद पुलिस अधिेकारियों को फ्लैट आवटित कर दिए गए, लेकिन इनमें अभी तक न तो बिजली है और न पानी की सुविधा। यही वजह है कि विभाग द्वारा अलॉट किए जाने के बाद भी पुलिस अधिेकारियों के परिवार उनमें रहने नहीें आ रहे।

शिवपुरी शहर में पुरानी पुलिस लाईन के पास 12—12 फ्लैट के पांच काम्पलेक्स, सब इंस्पेक्टर—आरक्षक के लिए अलग—अलग ब्लॉक बनाए गए। इन सभी फ्लैट में बाथरूम से लेकर किचिन तक नल लगाकर कनेक्शन कर दिए गए, वहीं कमरों व हॉल में बिजली के बोर्ड तथा पंखे आदि भी लगा दिए गए।