भारत भवन’ के स्थापना दिवस पर 13 फरवरी से 11 दिवसीय समारोह की शुरुआत, खास होगी अंतर्राष्ट्रीय सिरेमिक कला प्रदर्शनी

भारत भवन’ के स्थापना दिवस पर 13 फरवरी से 11 दिवसीय समारोह की शुरुआत, खास होगी अंतर्राष्ट्रीय सिरेमिक कला प्रदर्शनी


भोपाल। बहुकला केंद्र 'भारत भवन' के स्थापना की 38वीं वर्षगांठ पर गुरुवार (13 फरवरी) से 11 दिवसीय समारोह की शुरुआत हो रही है। संस्कृति विभाग के कैलेंडर के अनुसार, गुरुवार शाम 6 बजे अंतर्राष्ट्रीय सिरेमिक कला प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ 11 दिवसीय समारोह की शुरुआत होगी। इसमें गोंड कला प्रदर्शनी, गायन, वादन, लोक संगीत, नृत्य, कहानी-पाठ, फिल्म और नाटक पर केंद्रित प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, गोंड कला वर्ष पर दुर्गा बाई के चित्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ भी गुरुवार को होगा। पंडित राजन, साजन मिश्र का गायन भी होगा।


यह कार्यक्रम होना प्रस्तावित...


दूसरे दिन 14 फरवरी को पंडित तेजेन्द्र नारायण (सरोद) और पंडित पूर्नायन चटर्जी (सितार) जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे।


15 फरवरी को फिल्म 'मुगले-आजम' के प्रदर्शन के साथ दोपहर 2 बजे कार्यक्रम शुरु होंगे। विहान ड्रामा वर्क्स की नाट्य संगीत प्रस्तुति और बहुभाषी कहानी पाठ होगा। 


चौथे दिन 16 फरवरी को फिल्म 'पाकीजा' का प्रदर्शन दोपहर 2 बजे होगा। इसी शाम बहुभाषी कविता पाठ होगा।


पांचवें दिन 17 फरवरी को फिल्म 'कालापानी' का प्रदर्शन तथा तृप्ति नागर और सौम्य, फाल्गुनी का गायन, हेमंत चौहान का लोक गायन होगा।


छठवें दिन 18 फरवरी को फिल्म 'जुनून' का प्रदर्शन, मणिमाला सिंह का गायन और वी अनुराधा सिंह की कथक नृत्य नाटिका आम्रपाली की प्रस्तुति होगी।


सातवें दिन 19 फरवरी को फिल्म 'परिचय' का प्रदर्शन, शारदा और साथी कलाकारों का सैताम नृत्य, दुर्गेश भलावी और साथी कलाकारों का श्रमढोल नृत्य प्रस्तुत होगा। 


आठवें दिन 20 फरवरी को नाटक अग्नि और बरखा का मंचन होगा।


नौवें दिन 21 फरवरी को नाटक 'मैं राही मासूम' का मंचन किया जाएगा।


समारोह के दसवें और ग्यारहवें दिन नाटक प्रदर्शन होंगे।


भारत भवन में वर्षगांठ समारोह में नाटक मंचन में प्रवेश शुल्क 50 रूपए रहेगा।


Popular posts
छोटे हाथों से बड़ी मदद / आंध्र प्रदेश में 4 साल के बच्चे ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दान किए 971 रुपए, साइकिल खरीदने के लिए जोड़े थे रुपये
Image
बुजुर्ग नहीं युवाओं में कोरोना के मामले अधिक, अब तक मिले संक्रमितों में सर्वाधिक 42% मामले 21 से 40 साल वालों में
Image
डायबिटीज के मरीजों में कोरोनावायरस का संक्रमण जल्द ही धारण कर लेता है गंभीर रूप
Image
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
अब तक 5 हजार 379 केस: सेना ने कमांडर कॉन्फ्रेंस आगे बढ़ाई, यूपी सरकार पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा कवर देगी
Image