अखिलेश यादव ने बताया अपनी जान को खतरा, बोले- ‘बीजेपी नेता ने दी है धमकी

अखिलेश यादव ने बताया अपनी जान को खतरा, बोले- ‘बीजेपी नेता ने दी है धमकी





उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी नेता पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। दरअसल, कन्नौज में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान एक शख्स मंच के पास आकर जय श्री राम के नारे लगाने लगा जिसके बाद अखिलेश यादव उस शख्स को बीजेपी का बताया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, मेरी जान को एक बीजेपी नेता से खतरा है, उसने मुझे धमकी दी है, मैंने अपने फोन में मैसेज सुरक्षित रखा है, जल्द ही इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करुंगा।
दरअसल, अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान मोदी सरकार पर निशाना साध रहे थे। इस दौरान उनके मंच के पास एक शख्स आया और पूछने लगा कि आप सत्ता में आए तो क्या करेंगे। इस पर अखिलेश यादव ने मंच के और पास आने को कहा क्योंकि उस शख्स की आवाज नहीं सुनाई दे रही थी। जिसके बाद वह शख्स जय श्री राम के नारे लगाने लगा।
इस घटना के बाद अखिलेश यादव पुलिस पर बिफर गए, उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यह शख्स आप की सुरक्षा में यहां आ कैसे गया? उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा वालों से खतरा है। जिस तरह यह युवक यहां आकर उलझा उससे खतरा हो सकता है।

 

अखिलेश ने वहां मौजूद इंस्पेक्टर को जमकर फटकारा और कहा कि आपकी सुरक्षा में कोइ कैसे आ सकता है आप क्या कर रहे थे। ये आ कैसे गया, यहां जा नहीं सकता है वो थाने में। याद रखना जाना है तो कप्तान साहब को लेकर आइए और वो लड़का लेकर के आइए। हम यहां से तब जाएंगे जब उस लड़के का पूरा नाम पता और पिता जी का नाम दे दोगे यहां पर।



Popular posts
छोटे हाथों से बड़ी मदद / आंध्र प्रदेश में 4 साल के बच्चे ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दान किए 971 रुपए, साइकिल खरीदने के लिए जोड़े थे रुपये
Image
बुजुर्ग नहीं युवाओं में कोरोना के मामले अधिक, अब तक मिले संक्रमितों में सर्वाधिक 42% मामले 21 से 40 साल वालों में
Image
डायबिटीज के मरीजों में कोरोनावायरस का संक्रमण जल्द ही धारण कर लेता है गंभीर रूप
Image
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
अब तक 5 हजार 379 केस: सेना ने कमांडर कॉन्फ्रेंस आगे बढ़ाई, यूपी सरकार पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा कवर देगी
Image